Home India News खजनी के छपियाँ बगीचे में मिली 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश, ईंट...

खजनी के छपियाँ बगीचे में मिली 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश, ईंट से कूंच कर हत्या-

210
0
SHARE

खजनी गोरखपुर (शक्तिओम सिंह)

जनपद के खजनी क्षेत्र छपियाँ गाँव के बाहर बागीचे में खून से लथपथ लाश देख हडकम्प मच गया जहा ग्रामीणों ने सूचना हल्का इंचार्च अरविंद यादव को दिया मौके पर तत्काल इंस्पेक्टर खजनी प्रदीप शुक्ल मय फोर्स के साथ घटना स्थल पहुँचे।
मौके पर मिले लाश की स्थिति देख उच्च अधिकारी को सूचित किये कुछ देर बाद SP साउथ बिपुल श्रीवास्तव सहित डॉग स्वायड टीम घटना स्थल पर पहुंचा खोजी कुत्ते के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। गोरखपुर दक्षिणांचल के खजनी थाना क्षेत्र छपियाँ गाँव के बाहर बागीचे में खून से लथपथ बेलीपार थाना के गुरौली निवासी लोटन निषाद की लाश देखी गयी लाश के पास बोतल खून से सनी ईंट पाया गया।
घटना की सूचना से गांव में हड़कम्प मच गया वही मौके पर SP साउथ विपुल श्रीवास्तव इंस्पेक्टर खजनी प्रदीप शुक्ल सहित डॉग स्वायड टीम जांच में जुट गई खोजी कुत्ता आम के बागीचे के रखवार के मचान पर मंडराने लगा कुछ दूरी पर ईंट का आधा टुकड़ा मिला लेकिन खोजी कुत्ता सूंघ कर हट गया खजनी पुलिस वास्तविकता के तलास में लग चुकी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here