
बस्ती। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लाकडाउन झेल रहे बस्ती के लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है।
जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बस्ती के कंटेंटमेंट एरिया के बाहर मोबाइल रिपेयर शॉप, वाहन रिपेयर शॉप, बिल्डिंग मैटेरियल शॉप, पंखा-कूलर रिपेयरिंग शॉप सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कोविड-19 कोरोनावायरस से बचाओ एवं रोकथाम हेतु सुसंगत प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए खोले जा सकते हैं।
जिले में कहीं भी पान-बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू की दुकान, नाई सैलून की दुकानें, रेस्टोरेन्ट, ढाबे,चाय की दुकानें नही खोली जाएंगी।