

बस्ती। करोना महामारी को देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बस्ती शहर के किराना स्टोरों को लेकर कड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि शहर के सभी किराना स्टोर 27 अप्रैल से पूर्णतया बंद रहेंगे। किराना स्टोरों को ग्राहकों के आर्डर पर होम डिलीवरी करने का निर्देश दिया गया है। इसके पहले शहर के कुछ चिन्हित किराना स्टोर 10:00 बजे से 2:00 बजे तक खुलते थे। अक्सर यह शिकायत मिलती थी कि किराना स्टोर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कड़ा फैसला लिया गया है। यह फैसला सिर्फ शहर के किराना स्टोरों को लेकर किया गया है। होम डिलीवरी ना करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। शहर के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानें पूर्व की भांति 2:00 बजे तक खोली जा जा सकेंगी।