
बस्ती। इशिका गुप्ता
बस्ती। इशिका गुप्ता
बस्ती। जिला कारागार बस्ती में नाबालिक से बलात्कार के आरोप में निरुद्ध कैदी शनिवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस कर्मियों को चकमा दे कर फरार हो गया। घटना तब हुई जब जिला कारागार में अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया था। कलवारी थानाक्षेत्र का रहने वाले आरोपी महेंद्र पर 10 मार्च को नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया था।
शुक्रवार सुबह जेल में ही अचानक तबियत बिगड़ी तो एक उपनिरीक्षक व चार सिपाहियों के साथ उसे जिला अस्पताल लाया गया। शनिवार की सुबह अस्पताल से ही मौका देख पुलिस वालों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जिसके बाद जिले की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई है।