इशिका गुप्ता
बस्ती सदर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मरवटिया बाबू से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने स्कूल में लगे पंखे,केबिल सहित कई जरूरी सामान उठा ले गए ।
शनिवार की सुबह विद्यालय में चोरी होने की सूचना गांव में फलते ही लोग इकट्ठा होने लगे । विद्यालय के शिक्षा मित्र रामराज यादव ने प्रधानाध्यापिका को फोन कर स्कूल में चोरी होने की सूचना दी । जानकारी मिलते ही हॉटस्पॉट एरिया के पास सील चल रहे गांधीनगर में रह रही प्राथमिक विद्यालय मरवटिया की प्रधानाध्यापिका संघमित्रा गुप्ता ने 112 पर फोन कर चोरी हो जाने की सूचना दी । पीआरवी पुलिस टीम ने विद्यालय पर जाकर चोरी की घटना का जायजा लिया । वहीं थानाध्यक्ष नगर के सीयूजी नम्बर पर व्हाट्सएप के जरिए शिकायती पत्र भेजकर उनसे फोन पर बात कर कई जरूरी उपकरण के चोरी होने की शिकायत की ।