
बस्ती जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिले में चार हॉटस्पॉट घोषित किये गए हैं । हॉटस्पॉट से कोई व्यक्ति बाहर नहीं जा सकता और न किसी को अंदर आने की अनुमति रहती है । हॉटस्पॉट एरिया में बिना उचित कारण बाहर निकलने वालों 9 महिला समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है। सभी पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया गया है। वहीं सोनहा में भीड़ जुटाने के आरोप में एक दुकानदार पर कार्रवाई की गई है।
महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने बताया कि गांधीनगर क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने पर रहमतगंज माली टोला निवासी तारा बेगम, साइमा, बेलवाडाड़ी की आविदा, मिल्लतनगर की अफसरजान, कलावती, टाउन क्लब बभनगावां निवासी रीना राज और जाकरीन उषा पर आईपीसी की धारा 188 व 269 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली के एसआई हरिश्चंद्र यादव की तहरीर पर गांधीनगर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में रहमतगंज बेलवाडाड़ी निवासी मोहम्मद शमीम, रफीकनगर निवासी मुनौवर अली और वाल्टरगंज श्रीपालपुर निवासी देवेश के खिलाफ केस दर्ज किया है।