
मंगलवार देर रात बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से आई जांच रिपोर्ट में दो नए कोरोना मामले की पुष्टि हुई है। जिसमें एक महाराष्ट्र तो दूसरा बस्ती के रुधौली थानाक्षेत्र का रहने वाला है । बस्ती में अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या 16 हो चुकी है । बस्ती मेडिकल कॉलेज में बाहर से आए हुए 55 जमातियों को क्वारंटाईन किया गया है । जिसमें कुछ का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था । मंगलवार की देर रात मिली पॉजिटिव रिपोर्ट के मुताबिक मंसूर रज्जाक शेख पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी नालासोपारा जनपद पालघर महाराष्ट्र तथा खुर्शीद अकरम पुत्र सरवर अली रुधौली थानाक्षेत्र के मल्हवार का निवासी बताया जा रहा है इनमें कोरोना पॉजीटिव पाया गया है । मंगलवार की देर रात रिपोर्ट आने की सूचना पर तत्काल जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सीडीओ,सीएमओ,सीएमएस और अन्य अधिकारियों के साथ बैठकर आगे की रणनीति तय किया।