
खजनी गोरखपुर (शक्ति ओम सिंह)
महुली थानाक्षेत्र के मुस्लिम आबादी वाले छितही गांव में गुरुवार को पुलिस के पहुंचते ही फूलों की बारिश होने लगी । इस बीच ग्रामीणों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, कोरोना हारेगा,भारत जीतेगा के नारे बुलन्द करने लगे ।
देश को कॅरोना से बचाने के लिए लगातार संघर्ष मे जुटी स्वास्थ्य कर्मियों,पुलिस कर्मियों और सफाईकर्मियों की टीम कोविड19 से जंग लड़ रही है । पूरा देश इनकी तारीफ कर रहा है । प्रधानमंत्री की अपील पर इस देश ने कभी ताली थाली बजाकर तो कभी दीपक जलाकर कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ाया गया । लाकडाउन और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में बड़े धैर्य,संयम और सरलता से जुटी महुली पुलिस जब थाना क्षेत्र के सबसे बड़े मुस्लिम आबादी वाले गांव छितही में पहुंची तो घरों की छतों से महिलाएं व दरवाजों पर खड़े पुरूषों ने पुष्प वर्षा कर पुलिस का ऐतिहासिक स्वागत किया। महुली थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह यूं तो अपनी सरल स्वभाव और शानदार कार्यप्रणाली के चलते काफी लोकप्रिय रहे हैं।
गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह व उपनिरीक्षक आरपी यादव अपने हमराहियों के साथ लॉक डाउन के हालात का जायजा लेने निकले थे ।छितहीं गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों के इस भव्य स्वागत को देख आश्चर्यचकित रह गए
फूल वर्षा का नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रधान दिलदार हुसैन ने बताया कि पुलिस जिस तरह हमारी और समाज की सुरक्षा के लिए दिन रात खतरों से खेल रही है वह ऐतिहासिक है। पुलिस, चिकित्सकों और सफाईकर्मियों का सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है। इस दौरान सुहैल खान, निसार अहमद, हबीब खान, जबीउल्लाह, नफ़ीस, आसिफ, आरिज, अयाज, खुर्शीद, अली अहमद, डा अरशद, बदरे आलम,धनीलाल, फैजान मजहर सहित तमाम ग्रामीण पुलिस के ऐतिहासिक स्वागत मे जुटे रहे।