
खजनी गोरखपुर (शक्ति ओम सिंह)
सिकरीगंज थाना 112 नंबर और मीडियाकर्मी
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन लागू है। जिसके चलते गरीबों के सामने भोजन का संकट आन पड़ा है। ऐसे समय में ग्राम भेउसा उर्फ बनकटा, बस्तियां ,बरोही, में मानवता की मिसाल पेश करते हुए गरीबों में राशन बांटे। साथ ही क्वारंटिन हुए लोगों के सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
पीआरबी के पुलिस ने
बताया कि इस आपदा की घड़ी बाहर से आए हुए लोगों को भोजन सहित अन्य जो भी मदद किया जा रहा है उसका सरकार से या अन्य किसी से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है।साथ ही एक महीने का मानदेय सरकार के राहत कोष में भेज दिया गया है। मैं ईश्वर से इस धरती के सभी मनुष्यों, पशु- पंछियों को स्वस्थ रहने की कामना करती हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपने घर में रही है कोरोना जैसी बिमारी से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना की गई है।