
लखनऊ। इरफान अब्बास रिजवी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए योगी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने यूपी सरकार के 15 जिलों को 15 अप्रैल तक कोरोना से प्रभावित इलाकों को पूरी तरह से सील करने के आदेश दिया हैं। बुधवार की रात 12 बजे के बाद लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा,कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर और महाराजगंज के ऐसे इलाके जहां कोरोना के मरीज मील हैं उस इलाके को पूरी तरह सील हो जाएंगे।
आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना प्रभावित जिलों की समीक्षा की जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन जिलों के प्रभावित इलाकों को 15 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
पूरी तरह सील नही होंगे जिले
आज से 15 अप्रैल तक प्रभावित इलाकों को पूरी तरह सील किया जा रहा है। प्रभावित इलाकों के 3 किलोमीटर की पेरीफेरी को सील करके कंप्लीट सेनीटाइज़ किया जाएगा। वहां रहने वालों का कंप्लीट हेल्थ सेंसस होगा।