
इशिका गुप्ता बस्ती
वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए पूरा देश 21 दिनों के लॉक डाउन का पालन कर रहा है कोरोना से जंग में बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों ने एक दिन के वेतन कटौती के लिए बीएसए को सहमति पत्र दिया जिससे करीब 91लाख 43 हजार कटौती होकर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जायेगा वहीं बुधवार को 7000 का अल्प मानदेय पाने वाले प्रदेशभर के करीब 32हजार अंशकालिक अनुदेशकों ने भी एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का फैसला लिया है । इसीक्रम में बस्ती के अनुदेशकों ने मानदेय कटौती का सहमति पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल को सौंप दिया ।
अनुदेशकों के जिला अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 398 अनुदेशक तैनात हैं । महामंत्री उमेश यादव व संगठन मंत्री रवि प्रताप सिंह ने बुधवार को कटौती सम्बन्धी सहमति बीएसए को पत्र दिया है ।