
बस्ती। सौरभ श्रीवास्तव
बस्ती। क़ोरोना वाइरस से लड़ाई हेतु जी वी एम कॉन्वेंट स्कूल द्वारा ऑनलाइन चित्रकार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य बच्चों को अपने घर में रहते हुए क्रियाशील एवं जागरुक बनाए रखना है । इस प्रतियोगिता का प्रारूप निम्नवत है
अनूठीघरबैठे_ चित्रकलाप्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता निम्नलिखित नियम एवम आयु वर्ग के अनुसार आयोजित होगी तथा एक से अधिक चित्र बना कर ही प्रतिभाग कर सकते हैं (इनमे से कोई एक चित्र ही प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा) –
आयु वर्ग ६ वर्ष से ९ वर्ष
विषय – COVID १९ वाइरस का चित्र अथवा बचाव के उपाय
सामग्री – वैक्स कलर या pencil कलर
आयु वर्ग ९+ वर्ष से १३ वर्ष
विषय – COVID १९ वाइरस से उत्पन्न महामारी से जागरूकता हेतु अथवा बचाव हेतु प्रयासों को दर्शाता चित्र
सामग्री – स्केच , ब्रश या pencil
आयु वर्ग १३+वर्ष से १६ वर्ष
विषय – COVID १९ वाइरस से उत्पन्न महामारी से बचाने में स्वस्थ कर्मियों ,पुलिसकर्मीयों, प्रशासन कर्मियों, मीडिया कर्मियों तथा सफ़ाई कर्मियों का योगदान
सामग्री – स्केच , ब्रश या pencil
प्रत्येक वर्ग में निम्न लिखित पुरस्कार दिए जाएँगे
प्रथम रू 501 नगद
द्वितीय रू 251 नगद
तृतीय रू 151 नगद
१० सांत्वना रू 101 नगद
सभी चित्रों को बना कर दिनांक 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक हमें

ईमेल gvm.basti.1@gmail.com
WhatsApp 9984451000
Facebook page gvm convent
पर भेज सकते हैं
प्रत्येक प्रतिभागी एक से अधिक चित्र बना कर लॉक डाउन के बाद जी वी एम कॉन्वेंट स्कूल के ऑफ़िस में जमा कर सकते हैं तथा पहले पचास प्रतिभागियों को रू ५१ नगद दिए जाएँगे ।