
इशिका गुप्ता (बस्ती)
बस्ती के तुरकहिया निवासी हसनैन अली की कोरोना पॉजिटिव होने से मौत हो गई थी । हसनैन की माँ और दो भाइयों और मित्र सिराज के कोरोना संक्रमित होने के सतर्कता बढ़ाते हुए मृतक के करीबियों की जांच हुई तो उसकी चाची और बहनोई भी कोरोना पॉजीटिव पाये गए ।
इस तरह अबतक कोरोना के सात पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं । रविवार को आई जांच रिपोर्ट में हसनैन के बहनोई हसरत अली और चाची समीरा खातून भी पॉजीटिव पाई गई हैं जिन्हें बस्ती के मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
हसनैन के परिवार के लोगों का इलाज करने वाले दो निजी चिकित्सकों को भी मेडिकल कालेज भेजा गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जांच का सिलसिला तेज कर दिया है अभी तक 101 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुका है । जिसमें 62 की रिपोर्ट मिली है और बचे 39 की रिपोर्ट का इंतजार है अभी बाकी है ।
जिले में अब तक कुल 13875 को क्वारंटाईन किया जा चुका है । ओपके हॉस्पिटल कैली, जिला अस्पताल,राजकीय मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल, अन्य विद्यालयों में व अधिकांश लोग होम क्वारंटाईन हैं ।
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि सभी का नियमित देखभाल परीक्षण किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में भी आर आर टी की टीमें भ्रमण कर जांच कर रही हैं ।