
देईसांड़ बस्ती(धर्मेन्द्र कुमार)
देश के अदृश्य दुश्मन कोरोना से जंग जारी है जिसे हराने के लिए सैकड़ो समाजसेवी संस्थाएं लोगों को जागरूक कर रही हैं तो कुछ लोग गरीबों को खाद्य सामग्री मुहैया कराते दिख रहे हैं ।
गुरुवार को बनकटी नगरपंचायत के सभासद प्रतिनिधि शशि प्रकाश गौंड़ ने घर घर जाकर लोगों में चावल,आटा, आलू,नामक,मसाला,सोयाबीन, प्याज व दाल का वितरण किया ।