बस्ती जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस पाया गया है। KGMU लखनऊ के मीडिया प्रभारी सुधीर सिंह ने जानकारी दी है कि बस्ती के रहने वाले एक 21 वर्षीय व्यक्ति का COVID 19 पॉजिटिब पाया गया है। इससे पहले शहर स्थित तुरकहिया का एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसकी गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। उसके बाद जिले से उसके करीबियों का सेम्पल जांच के लिए KGMU भेजा गया था जिसमे एक युवक का सेम्पल पॉजिटिव पाया गया है।