
महादेवा बस्ती(संदीप चौरसिया)
लॉकडाउन के आठवें दिन बुधवार को कुदरहा ब्लॉक के गौराधुन्धा गांव के प्रधान प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र बहादुर पाल ने ग्रामपंचायत में जाकर मास्क,सेनेटाइजर और साबुन वितरित किया और जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि देश की विषम परिस्थितियों में हम सबको लॉक डाउन का पालन कर घरों में रहकर देश के प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी जी का साथ देना होगा । क्षेत्र में किसी को भी खाने पीने की कमी नहीं होने दिया जाएगा ।