
आवास के नाम पर पांच बार में 36 हजार रुपये की ठगी–
बनकटी बस्ती (राजेश शुक्ल)
लालगंज थानाक्षेत्र में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है साइबर अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम दिए जा रहे हैं । पिछले दो महीनों में लालगंज थानाक्षेत्र के अकारी गांव सोलर लाइट दिलाने के नाम पर 11 लोगों से 80 हजार रुपये तो गोनर गांव में भी चार लाख रुपये साइबर अपराधियों ने ठग लिया ।
ताजा मामला बनकटी नगरपंचायत के गांधीनगर वार्ड का है जहां रहने वाले सद्दाम अली पुत्र मोहर अली को पीएम आवास दिलाने के नाम पर साइबर ठग ने पांच बार में 36 हजार रुपये ठग लिया ।
24 मार्च को सद्दाम के मोबाइल नम्बर 9984623803 पर फोन कर साइबर ठग ने अपने को आवास विकास मंत्रालय का कर्मचारी बताते हुए 6 हजार रुपये खाता संख्या 38908837403 और आईएफएससी कोड एसबीआईएन0014339 में डालने को कहा । पीएम आवास का सवा तीन लाख रुपये तभी आएगा जब 6 हजार रुपये दिए गए खाते में भेज दिया जाएगा । ठगी के शिकार युवक ने खाते पैसे भेज दिया । अगले दिन 25 मार्च को यूनियन बैंक के कथित शाखा प्रबंधक का 7880899966 से फोन आया उसने खाता बन्द होने की बात कहकर 9 हजार रुपए उसी खाते में भेजने को कहा । उसी दिन शाम को एक बार फिर से 10 हजार रुपये मंगवाया। इसी तरह से कुल पांच बार में 36 हजार रुपये ठग लिया ।
शनिवार की सुबह साइबर ठग ने फोन कर कहा कि आवास का पैसा भेज दिया गया है लेकिन 4 हजार रुपये और भेजने के बाद ही खाते में पैसा शो करने लगेगा ।शनिवार को फिर ठग ने 13 हजार रुपये मांगने के लिए फोन किया । इसपर सद्दाम ने अपने करीबी रिश्तेदार से पैसा मांगने के लिए फोन किया । ठगी के शिकार होने की शंका जाहिर करते हुए लालगंज पुलिस को सूचना दी ।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर लालगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में क्षेत्र में व्यस्त हूँ । तहरीर मिलती है तो नम्बरों को सर्विलांस पर लगवाकर कार्यवाही होगी ।