
संदीप चौरसिया (धर्मेन्द्र कुमार)
देश के अदृश्य दुश्मन कोरोना से जंग जारी है जिसे हराने के लिए सैकड़ो समाजसेवी संस्थाएं जनता को जागरूक करने में लगी हुई हैं । कोरोना संक्रमण से डरे सहमे लोगों में भोजन की व्यवस्था भी समाजसेवी अपने खर्च पर कर रहे हैं ।
सोमवार को भाजपा नेता इंo अरविंद पाल ने सहयोगियों के साथ बनकटी क्षेत्र के दर्जनों गांव जाकर लोगों में मास्क और सेनेटाइजर बांटे साथ ही शहरों से आये परदेसियों को भोजन के पैकेट की व्यवस्था कर दानवीर होने की मिशाल कायम की है ।
सोमवार को देश में लॉक डाउन के छठवें दिन भारी संख्या में शहरों से आये मजदूरों ने ग्रामीणों की धड़कन बढ़ा दी है । शहर से आने वालों के चलते हर गांव में हड़कंप मचा हुआ है । ऐसे में श्री पाल ने गांव गांव जाकर ग्रामीणों और परदेसियों से कहा कि कमसे कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें, कोरोना का संक्रमण करीब नहीं आएगा और बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे । वहीं यह भी कहा कि खाने पीने की कोई कमी नहीं होने पायेगी ।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रविचन्द पाण्डेय, दुर्गेश शुक्ल,रमेश अग्रहरी, विवेकानंद,अंकित पाण्डेय,बेलाल अहमद,गिरजेश पाल, अतुल पाल, शशि प्रकाश गौंड़ सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।