
महादेवा- बस्ती (संदीप चौरसिया)
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लड़ने के लिए हर व्यक्ति को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी जाती रही है । सिर्फ जरूरत के सामान जैसे दवा और सब्जियां खरीदने ही बाहर निकल सकते हैं । मंगलवार की दोपहर बाद कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेशभर में लॉकडाउन का फ़रमान जारी होने के बाद बाज़ारों में भीड़ जुटने लगी और सब्जियों सहित सभी जरूरी सामान खरीदने की होड़ लग गई । नजारा बनकटी कस्बे में देखने को मिला जहां सप्ताह में दो दिन बाजार भी लगता है । इसके बाद भी बुधवार की दोपहर बाद भीड़ लगने लगी । जहां ठेले पर बिक रही सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे । कुछ दुकानदारों ने दुगने दामों पर सब्जियां बेचकर ग्राहकों की जेब काटने जैसा काम किया । बनकटी के बाजार में परवल 250 रुपये,कटहल 60 रुपये,आलू 30 रुपये,प्याज 40 रुपये,लौकी 60रुपये,टमाटर 60 रुपए,मिर्चा 200, प्रति किलो की दर से बेचे गए । ऐसे में ग्राहक मंहगे कीमत पर भी सब्जियां खरीदने को मजबूर हैं ।
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सब्जियों के दाम अभी कम हैं आने वाले दिनों में और भी अधिक दाम पर सब्जियां बेचना मजबूरी होगी ।
सब्जियां खरीदने आये सुरेश चंद पाण्डेय,मसीहुद्दीन,इंद्रभूषण,राजन चौधरी, अशोक गौतम,फखरुद्दीन सहित तमाम लोग सब्जियों के बढ़ते कीमतों को देख परेशान हैं उन्हें बिना सब्जी खाये रहना पसंद है लेकिन इतने अधिक दाम देकर सब्जियां खरीदना नागवार लग रहा है ।