
बस्ती (सौरभ श्रीवास्तव)
कलवारी थानाक्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर सोमवार की देर शाम पौने सात बजे पाऊं चौराहे के पूरब ट्रैक्टर और जीप के आमने सामने की टक्कर में जीप के ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
वहीं ट्रैक्टर चालक मौका देख ट्रेक्टर लेकर भाग निकला । आसपास के लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा पहुंचाया हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
स्थानीय पुलिस ने क्षतिग्रस्त जीप को किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया ।
नगर थाना क्षेत्र के फुटहिया संसारपुर निवासी जीप चालक अशोक कुमार गुप्ता धनघटा कस्बे से नगर कस्बा निवासी राजेश कुमार व उनकी पत्नी बिंध्यवासिनी को धनघटा से लेकर नगर जा रहे थे कि पाऊं के पास ट्रैक्टर और जीप में जोरदार टक्कर हो गया । जिससे दुर्घटना में जीप सवार घायल हो गए । राजेश कुमार अपनी पत्नी बिंध्यवासिनी के साथ अपने ससुराल धनघटा थाना क्षेत्र के उमरिया गांव से वापस आ रहे थे।