
बनकटी- बस्ती( राजेश शुक्ल)
रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी से पुलिस कांस्टेबल को धक्का देकर फरार एनडीपीएस का अभियुक्त 20 घण्टे के बाद सोमवार को लालगंज पुलिस और एसओजी टीम के हत्थे चढ़ गया । मुखबिर की सूचना पर लालगंज पुलिस व एसओजी टीम ने फरार आरोपित को पलहिया गांव के निकट गन्ने के खेत में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया ।
लालगंज थानाक्षेत्र के स्माईलपुर गांव निवासी दूर्गेश (20) पुत्र लालमन को पुलिस ने एक किलो दो सौ ग्राम गांजा के साथ रविवार सुबह छिबरा तिराहे से गिरफ्तार कर थाने लाई थी ।

पीएचसी बनकटी से मेडिकल कराकर वापस निकला आरोपित युवक कांस्टेबल को धक्का देकर भाग निकला । अभियुक्त की तलाश की जा रही थी जिसे सोमवार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर लालगंज थानाक्षेत्र की सीमा पार करते ही घनघटा थानाक्षेत्र के पलहिया गांव के गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया गया ।
लालगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीस घण्टे से लगातार दुर्गेश की तलाश की जा रही थी जिसकी घेराबंदी कर गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया गया है ।