Home उत्तर प्रदेश डीएम ने किया एचडीएफसी बैंक नवीनीकृत शाखा का उद्घाटन

डीएम ने किया एचडीएफसी बैंक नवीनीकृत शाखा का उद्घाटन

457
0
SHARE

बस्ती। एचडीएफसी बैंक रोडवेज तिराहा का जीर्णोद्धार के बाद जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन में दीप प्रज्वलन कर और फीता काटकर उद्घाटन किया।

डीएम आशुतोष निरंजन किसानों के लिए गोल्ड लोन की भी शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि एचडीएफसी बैंक की यह अच्छी पहल है। कहा कि अब तक किसान सूदखोरों के पास महंगे ब्याज दरों पर आभूषण रख कर पैसा लेते थे। उन किसानों को सस्ते ब्याज दरों पर एचडीएफसी बैंक गोल्ड लोन उपलब्ध करा रहा है।

शाखा प्रबंधक अभय प्रताप सिंह ने कहा कि जो लोग घरों में आभूषण रखकर उसकी सुरक्षा व्यवस्था करते हैं उन आभूषणों पर भी सस्ते ब्याज दर पर लोन या ओवरड्राफ्ट लिमिट ले सकते हैं।
उप शाखा प्रबंधक अरुणेश कुमार ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग ऐसे ही बना रहा तो एचडीएफसी बैंक किसानों के लिए बेहतर कार्य करती रहेगी। जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर बैंक के गोल्ड लोन के जोनल हेड अभिनव माथुर, एरिया मैनेजर सुरेंद्र जैन, सेल्स मैनेजर अवध यादव, अभिषेक त्रिपाठी, पंकज चौधरी, राहुल पांडे, एकता जयसवाल, रजनीश त्रिपाठी, अक्षय उपरेती, अंकित सैनी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here