बस्ती। सौरभ श्रीवास्तव
जिले के आईसीआईसीआई बैंक लूट की घटना अभी शांत नहीं हुई थी कि चोरों ने एक बार फिर बस्ती पुलिस को चुनौती दे दी। घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में लगे एटीएम की है। जिसे चोरों ने गैस कटर से काटकर ₹30लाख उड़ा लिए। सोमवार/मंगलवार की रात 2 बजे के आसपास कुछ लोग एटीएम के अंदर घुसकर पहले कैमरे पर काला स्प्रे किया और फिर शुरू कर दिया वारदात। चोरों ने गैसकटर से एटीएम को काटकर लगभग तीस लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया और जनता की सुरक्षा का दम्भ भरने वाली पुलिस सर्द रात में कम्बल में लिपटी रही। सुबह लोगों ने एटीएम का ताला टूटा देख सूचना पुलिस को दी तब पता चला कि एटीएम को काटकर 30 लाख रुपए की चोरी कर ली गई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और आला अधिकारियों पहुंचे और गुनाहगारों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।