बनकटी बस्ती (राजेश शुक्ल)
मंगलवार को दिनभर चले सर्द हवा और भीषण ठंडक को देखते जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अगुवाई में देर शाम जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिलाधिकारी से भीषण ठंड को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की मांग की गई थी। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ज्ञापन का तत्काल संज्ञान लेते हुए 21 दिसंबर तक प्राइमरी से लेकर इंटर तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल, जिला मंत्री राघवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष शैल शुक्ल, आनंद दुबे, संगठन मंत्री प्रमोद त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश शुक्ल, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, गिरजेश उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।