
बस्ती। मदरसा अरबिया गौसिया पठान टोला मे इस्लामिक क्विज और जनरल नॉलेज कम्पटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें मदरसे के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजेता बच्चों को सभासद अब्दुल अजीज ने सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में मदरसे के बच्चों को चार ग्रुप रेड, येल्लो, ब्लू और ग्रीन में बंटा गया था। क्विज कम्पटीशन तीन राउंड मे किया गया तीसरे (फाइनल) राउंड में ब्लू ग्रुप ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे पर रेड ग्रुप, तीसरे पर येल्लो ग्रुप व चौथे स्थान पर ग्रीन ग्रूप रहा। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सभासद अब्दुल अजीज ने कहा कि मदरसों के बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए सामान्य ज्ञान की जानकारी अति आवश्यक है। मदरसे में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ दुनिया, विज्ञान और समाज में अपनी बात कैसे दूसरों के सामने रखा जाए इसका ज्ञान दिया जाना चाहिए। मदरसा प्रबंधक केएम अबूबकर ने कहा कि इस तरीके के क्विज कॉम्पिटिशन के माध्यम से बच्चो में कई प्रकार के गुणों का विकास होता है। किसी कंपटीशन से कैसे बच्चे की हार जीत नहीं होती, बल्कि जो कमियां इस बार रह गई हूं उसे दूर करने की सीख ली जा सकती है।

अंत मे सभासद अब्दुल अजीज और प्रबन्धक केएम अबूबकर ने बच्चो विजेता ट्रॉफी व पुरुस्कार देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में फलक फत्मा, मन्तशा, अनम, मो अली, मो सुहेल, आसमा, सदिमा, मो फैजान, सना, महविश, काशिफा, खुर्शीद फातिमा, फैजन, सहजान, अरमान, उज़मा, नेदा, रेहाना, रमशा, साजिया ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मोहम्मद आरिफ, रजिया खातून, कारी जमील अहमद सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।
