देईसांड़ बस्ती (धर्मेन्द्र कुमार)
लालगंज थानांतर्गत बनकटी नगर पंचायत के गांधीनगर वार्ड निवासी संजय कुमार (42) करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये । आनन-फानन में परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया । हालत गंभीर देख फार्मासिस्ट पीसी पाण्डेय ने ओपेक चिकित्सालय कैली रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मिलनसार स्वभाव के संजय कुमार मौर्य की मौत से क्षेत्रवासी शोकाकुल हैं । रविवार की दोपहर संजय कुमार मौर्य पुत्र राम दुलारे खेत की सिंचाई कर रहे थे कि रास्ते में ट्रैक्टर जाता देख सड़क पर बिछे डिलेवरी पाइप को फटने से बचाने के लिए मोटर कनेक्शन ऑफ करने गए तभी विद्युत तार हाथ में चिपक लिया और अचेतावस्था में खेत मे ही गिर गए । परिजनों ने ओपेक चिकित्सालय कैली पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक अपने पीछे 80 वर्षीय मां व 40 वर्षीय पत्नी धर्मशिला और तीन बेटियां सरिता (18) ज्योति(16) रिंकी (14) वहीं एक बेटा अमन (10) को छोड़ गया । सास सहित तीन बेटियां और एक बेटे के पालन पोषण की जिम्मेदारी पत्नी धर्मशिला के कंधों पर आ गिरी ।