बस्ती।बसंत पंचमी के अवसर पर शहर से सटे जामडीह में समाजिक कार्यकर्ता परशुराम शुक्ल के संयोजन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। डा. रामकृष्णलाल जगमग के कुशल संचालन और रूचि द्विवेदी द्वारा सरस्वती वंदना से आरम्भ कवि सम्मेलन में श्रोता देर रात तक जमे रहे।
अजय श्रीवास्तव ‘अश्क’ के ओजपूर्ण रचनाओं, सतीश आर्य के छंद और ज्ञानेन्द्र द्विवेदी दीपक की देश, समाज पर केन्द्रित रचनाओं, भावुक के सामाजिक गीत और प्रदीप चन्द्र पाण्डेय के नवगीतों ने कवि सम्मेलन को ऊंचाई दी। आतिश सुल्तानपुरी की अध्यक्षता में संचालन कर रहे डा. रामकृष्ण लाल जगमग के आध्यात्मिक रचनाआंें ने मन को छू लिया। मुख्य अतिथि दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने कविता की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कवियों का स्वागत आयोजक परशुराम शुक्ल ने किया।
कवि सम्मेलन में जय प्रकाश गोस्वामी, संदीप गोयल, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, सच्चिदानन्द मिश्र, श्रीमती प्रभावती शुक्ल, प्रतिमा, प्रतिभा पाण्डेय, उमेश चन्द्र पाण्डेय, विद्यासागर, प्रमिला, राधेश्याम मिश्र, पूर्णिमा, रामधीरज मिश्र, सविता, वैभव, आदर्श, हर्ष, रीषू, प्रांसू, शरद, हरिओम, ओम जी, क्षमा, वागार्थ सांस्कृत्यायन के साथ ही बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।