संतकबीरनगर। जिले के जिला मुख्यालय खलीलाबाद त्रिपाठी मॉर्केट के समीप रेलवे क्रासिंग पर किन्नरों ने नग्न होकर प्रदर्शन किया।
किन्नरों का ऐसा प्रदर्शन देख पुलिस और मौके पर पहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी भी बेबस नज़र आये। नंगे होकर पुलिस के सामने ही उनके वाहनों पर भी चढ़कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस कार्यवाही तो दूर आँख भी नही दिखा सकी।
आपको बता दे की कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर गंगा स्नान करके कुछ परिवार आ रहा था और इसी दौरान हिजड़े भी स्टेशन पर मौजूद थे की तभी स्नान करके लौट रहे परिवार की एक छोटी सी बच्ची ने स्टेशन के समीप ही बाथरूम करने लगी और हिजड़ो के मना करने पर दोनों पछो में कहा हो गई। किन्नरों को ये बात नागवार लगने पर ना केवल गंगा स्नान करके घर लौट रहे परिवार की जमकर पिटाई की बल्कि पुलिस क्षेत्राधिकारी के आने पर भी उनके सामने सड़को पर नग्न प्रदर्शन कर यातायात बाधित रखा बल्कि पुलिस क्षेत्राधिकारी को भी निचा दिखाया और इस दौरान पुलिस महकमा बेबस दिखा।