बस्ती। बर्फीले तूफान में दबकर दम तोड़ने वाले देश के जाबांज 15 जवानों को चित्रांश क्लब ने अध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव आदर्श के नेतृत्व में रविवार को गांधी कला भवन स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष कैण्डिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने कहा कि इस घटना से सबक लिये जाने की जरूरत है। जवानों की सुरक्षा के लिये बेहतर प्रबन्ध हो जिससे इस प्रकार के स्थितियों की पुनरावृत्ति न होने पाये।
क्लब महामंत्री पंकज गोस्वामी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि सेना के जवान कठिन परिस्थितियांें में देश की सुरक्षा करते हैं ऐसे में उन्हें बेहतर संसाधन देने की जरूरत है जिससे वे प्राकृतिक प्रकोपों का भी मजबूती से सामना कर सके।
बापू प्रतिमा के समक्ष कैण्डिल जलाकर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सत्येन्द्रनाथ मतवाला, पं. सरोज मिश्र, परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’ अखण्ड प्रताप सिंह, रामानन्द उर्फ नन्हें, हरि स्वरूप दूबे, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, अखण्ड पाल, कैलाश मोहन श्रीवास्तव, अतुल चित्रगुप्त, रमेश चन्द्र, सौरभ पाण्डेय, पं. आशीष शुक्ल, दुर्गेश श्रीवास्तव, रंजीत कुमार के साथ ही चित्रांश क्लब के अनेक पदाधिकारी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।