बस्ती । अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश को आजादी दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को उनके 120 वें जयन्ती पर याद किया गया। चित्रांश क्लब द्वारा सोमवार को जिलाध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ के नेतृत्व में क्लब पदाधिकारी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग गांधी कला भवन के निकट स्थित नेताजी प्रतिमा के समक्ष एकत्र हुये और ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’’। के नारों के साथ नेताजी को याद किया।
क्लब संरक्षक राजेश चित्रगुप्त ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
जयन्ती अवसर पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’ रामानन्द उर्फ नन्हें, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, शरद सिंह रावत, पंकज गोस्वामी, अखण्ड पाल सिंह, राहुल श्रीवास्तव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, अमित पाल सिंह ‘सनम’ अनिल पाण्डेय, दुर्गेश श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, दीपक प्रेमी, दिनेश यादव, अतुल सिंह, सूरज गुप्ता, के साथ ही क्लब के अनेक पदाधिकारी और विभिन्न सामाजिक संगठनांें के लोग मौजूद रहे।