गोरखपुर:गोरखपुर में कल गुलरिहा क्षेत्र में एक गांव से घर में घुसकर 17 वर्षीय किशोरी को सनसनीखेज ढंग से अगवा कर ले जाने की घटना सामने आई है। किशोरी के पिता ने इस मामले में अपने ममेरे भाइयों सहित चार युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है।किशोरी का भाई आरोपियों में से एक की बहन को पंद्रह दिन पहले भगा ले गया था। माना जा रहा है कि इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने उसकी बहन को अगवा किया है। किशोरी का घर गांव से बाहर एकांत में है।
किशोरी के पिता ने बालापार, चिलुआतल निवासी दो ममेरे भाइयों पर अपहरण का आरोप लगाया है। गांव के दो युवकों पर उनका सहयोग करने का आरोप है। बताते हैं किशोरी का भाई रिश्तेदारी की एक लड़की को साथ लेकर पंद्रह दिन पहले फरार हो गया था। चिलुआताल थाने में इसकी सूचना भी दर्ज है। काफी तलाश के बाद भी आजतक उनका पता नहीं चला। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मामला दर्ज किया गया
गुलरिहा थाना के उप निरीक्षक परविंदर राय ने बताया कि किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह घटना पंद्रह दिन पहले चिलुआताल क्षेत्र से लड़की को भगा ले जाने से जुड़ी है। छानबीन की जा रही है। इस प्रकरण के आरोपी जल्दी ही पकड़ लिए जाएंगे।