नई दिल्ली:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ड्रग तस्करी के मामले में अधिकारियों ने एक महिला समेत तीन विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी वियतनाम मूल के हैं और अदिस अबाबा (इथोपिया) से भारत आए थे। आरोपियों की पहचान टीएचएच थानह, पीवी सोन वान टाओन के रूप में हुई है। उनके पास से तीन किलो कोकीन और 450 ग्राम अन्य ड्रग बरामद किए गए हैं। इसकी कीमत 20 करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है।
जनवरी के शुरू में भी ब्यूरो ने मादक पदार्थ की तस्करी में एक विदेशी महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से दो किलो से ज्यादा भार की कोकीन और हेरोइन बरामद की गई है।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर माधो सिंह ने बताया कि दो आरोपी 20 जनवरी को इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्ली आए थे। ब्यूरो की टीम को उनके पास ड्रग होने की सूचना मिली थी। अधिकारियों ने उन्हें साथियों के साथ दबोचने के उद्देश्य से उन्हें एयरपोर्ट पर गिरफ्तार नहीं किया। बाद में दोनों तस्कर पहाड़गंज स्थित एक होटल में पहुंचे। वहां ठहरा अन्य तस्कर उनसे मिलने आया। उसके आते ही एनसीबी ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह ड्रग तस्करी के लिए सिंगापुर, मलेशिया, कंबोडिया व टांगो देशों की यात्रा कर चुके हैं।