मुरादाबाद: मझोला थानाक्षेत्र के गणेशपुर ढक्का में चोरों ने सर्राफे की दुकान में पीछे से कूमल लगाकर ढाई लाख रुपये सोना व चांदी चुरा लिया। वहीं छजलैट के कोकरपुर गांव में आधा दर्जन चोरों ने घर से नकदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। पहली घटना मझोला थाना क्षेत्र के गणेशपुर ढक्का की है। युवराज ज्वैलर्स के मालिक युवराज रस्तोगी की लाइनपार में दुकान है। दुकान का पिछला हिस्सा मंदिर में खुलता है। बुधवार शाम वह दुकान बंद करके गए थे। गुरुवार सुबह मंदिर के पुजारी ने कूमल लगे होने की सूचना दी। युवराज ने दुकान पर पहुंचकर देखा तो अंदर से नौ हजार रुपये नकद, दो किलो चांदी, 50 ग्राम सोना और 15 हजार रुपये की आर्टिफिशियल ज्वैलरी गायब थी। चोरों ने सीसीटीवी का तार काटने के बाद वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। दूसरी घटना छजलैट थानाक्षेत्र के कोकरपुर (शाहपुर मुबारकपुर) गांव की है। गांव के नवल किशोर के घर बीती रात तीन बजे के आस पास आधा दर्जन बदमाश घुस आए। बदमाशों ने घर में चहलकदमी शुरू की। इसी बीच नवल का छोटा भाई अनुज जाग गया। बदमाशों ने अनुज के हाथ पैर बांध दिए और उसके बताने पर बक्से में रखे आठ हजार रुपये, सोने के कुंडल, सोने की जंजीर, लौंग, पाजेब, अंगूठी आदि समेट लिया और मकान की कुंडी बाहर से बंद कर भाग गए। पहले पीड़ित ने डॉयल-100 पर चोरी की जानकारी देने के लिए फोन किया। इसके बाद छजलैट पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की जानकारी पर रिपोर्ट दर्ज की। थानाध्यक्ष छजलैट योगेश कुमार यादव ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश होगा।