पटना: हवस की आग में अंधा बाप अपनी ही इकलौती नाबालिग बेटी से दो साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा, और मां के सामने उसका दो साल तक यौन शोषण करता रहा। मां पति को रोज बेटी केे जिस्म के साथ खिलवाड़ करता हुआ देखती, लेकिन पति के डर के कारण सब देखकर भी अपना मुंह बंद रखती थी।
वह पति की जोर-जबरदस्ती के आगे कुछ नहीं कर सकी। रोज-रोज की इस प्रताड़ना से तंग आकर बेटी के सब्र का बांध टूटने लगा, फिर वो समाज और इज्जत की बात को ताक पर रखकर अपने उपर हो रहे इस जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत जुटाई। मां को भी रो-रोकर समझाया तो मां भी तैयार हो गई। मां-बेटी दोनों थाने पहुंच गई।
पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को यह शर्मनाक घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा दलबल के साथ किशोरी के घर पहुंचे और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष के मुताबिक गुरुवार को किशोरी की मेडिकल जांच कराई जाएगी।
जानकारी के अनुसार जक्कनपुर थाना क्षेत्र निवासी आरोपी मौर्यालोक की एक दुकान में सेल्समैन का काम करता है। उसकी 15 वर्षीया बेटी इंटर की पढ़ाई कर रही है। आरोपी दो सालों से इकलौती बेटी को हवस का शिकार बना रहा था।
उसकी पत्नी भी काम करती है। लगभग डेढ़ साल पहले पत्नी ने उसे बेटी के साथ देख लिया। महिला ने पति की हरकतों पर लगाम लगाने की कोशिश की, पर वह नहीं सुधरा। इसके बाद आजिज होकर दोनों मां-बेटी थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई।