Home Entertainment लुंगी डांस’ पर थिरके डीजल- दीपिका, हॉलीवुड एक्टर बोले- बचपन से इंडिया...

लुंगी डांस’ पर थिरके डीजल- दीपिका, हॉलीवुड एक्टर बोले- बचपन से इंडिया आना चाहता था

548
0
SHARE
मुंबई.हॉलीवुड मूवी ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के प्रीमियर के पहले हॉलीवुड एक्टर बिन डीजल ने दीपिका पादुकोण के साथ ‘लुंगी डांस’ किया। इस डांस के लिए उन्होंने बाकायदा लुंगी भी पहनी और गाने के कुछ स्टेप भी किए। दीपिका ने भी उनका साथ दिया। प्रीमियर के दौरान उन्होंने अपने फैन्स से भी बात की। डीजल ने कहा कि यहां आकर मुझे काफी अच्छा लगा। बता दें कि शुक्रवार की सुबह दीपिका ने बैंड-बाजे और आरती के साथ उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया था। यह मूवी 14 जनवरी को पहले इंडिया में और फिर 20 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। डीजल ने कहा- बचपन से इंडिया आना चाहते थे…
विन डीजल गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचे। शाम को उन्होंने दीपिका और डायरेक्टर डीजे करुसो के साथ प्रेस मीट अटेंड किया।
– यहां विन अपनी फिल्म ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के साथ-साथ दीपिका पादुकोण की तारीफ करते दिखे।
– विन ने बताया- “वे बचपन से इंडिया आना चाहते थे।”
– “दीपिका बेहद स्पेशल हैं। इसका अंदाजा आप मेरी फेसबुक प्रोफाइल से लगा सकते हैं।”
म्यूजिकल इवेंट में थिरके डीजल-दीपिका
प्रीमियर के पहले डीजल और दीपिका ने एक म्यूजिकल इवेंट में हिस्सा लिया।
– यहां दोनों ने ‘लुंगी डांस’ गाने पर कुछ स्टेप किए। दीपिका ने ‘काला चश्मा’ पर भी डांंस किया।
बैंड-बाजे और आरती के साथ दीपिका ने किया था वेलकम
– डीजल ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के डायरेक्टर डीजे करुसो के साथ गुरुवार सुबह 7 बजे मुंबई पहुंचे थे।
– दीपिका विन के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थीं। वेलकम के दौरान जैसे ही तिलक लगाया गया, उन्होंने दीपिका से पूछा कि ये क्या है और इसकी क्या अहमियत है?
– दीपिका ने जवाब दिया, “इसे बिंदी कहते हैं और यह हिंदू परंपरा का हिस्सा है।”
– “जब एक महिला इसे लगाती है तो यह उसकी तीसरी आंख भी कहलाने लगती है।”
कुछ घंटे पहले ही दीपिका भारत लौटी थीं
– दीपिका गुरुवार को डीजल के आने से कुछ घंटे पहले ही यूएस से भारत लौटी थीं।
– इस दौरान डीजल और दीपिका की काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों ने एयरपोर्ट पर जमकर मस्ती की और पोज भी दिए।
दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म है ‘XXX…’
-‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर कैग’ दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म में उन्होंने एक शिकारी और प्रेमिका का किरदार निभाया है।
– दीपिका और विन के अलावा, फिल्म में फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस नीना डोबरेव और रुबी रोज भी हैं।
– नीना एक मजाकिया टेक्निकल एक्सपर्ट और रूबी रोज एक शूटर के किरदार में हैं। वहीं, विन डीजल एनएसए एजेंट का किरदार में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here