Home मनोरंजन ओम पुरी की मौत की जांच में आया नया मोड़, मुंबई क्राइम...

ओम पुरी की मौत की जांच में आया नया मोड़, मुंबई क्राइम ब्रांच ने भी शुरू की जांच

523
0
SHARE
om puri

फिल्म अभिनेता ओम पुरी की मौत के मामले की जांच में नया मोड़ आ गया है। ओशिवारा पुलिस के साथ-साथ अब मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने मामले में जिन लोगों के बयान दर्ज किए हैं क्राइम ब्रांच के अधिकारी दोबारा उन लोगों के बयान ले रहे हैं। पुलिस दोनों बयानों का मिलान कर यह पता करने की कोशिश कर रही है कि उनमें कहीं कोई अंतर तो नहीं है।

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने ओम पुरी की आखिरी फिल्म ‘रामभजन जिंदाबाद’ के निर्माता खालिद किदवई का बयान दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस को दिए गए उनके पिछले बयान का मिलान किया गया। दोनों बयान एक जैसे होने के बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी गई।

किदवई ने इस बात की पुष्टि की है कि बुधवार को अपराध शाखा के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया जबकि  क्राइम ब्रांच की ओर से आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

दरअसल, ओम पुरी की मौत के मामले में पुलिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहती इसलिए गहराई से जांच पड़ताल शुरू की गई है। वहीं, पुलिस अधिकारी अब भी यह दावा कर रहे हैं कि इस मामले में अब तक कुछ संदेहास्पद नहीं मिला है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है इसके बाद मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here