कुशीनगर के कुड़वा दिलीपनगर में सेना के जवानों के सम्मान में सभी वर्गों के दस हजार लोगों ने छुट्टी पर घर आए डेढ़ दर्जन जवानों के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
35 मीटर लम्बे तिरंगे को हाथों में उठाकर गाजे-बाजे के साथ लोगों के हुजूम ने कुड़वा दिलीपनगर के शिवमंदिर परिसर से यात्रा शुरू की।
जीतबहादुर, अचलपट्टी, कुंवर टोला, हीरामन टोला, कल्लीपट्टी, माली टोला, अलावलपट्टी, धरन्नीपट्टी, सिसई, गुरमिया सहित डेढ दर्जन गांवों में भ्रमण करते हुए सात किलोमीटर की दूरी तय कर यह तिरंगा यात्रा वापस शिव मंदिर पहुंची।
यहां जवानों को सम्मानित करते हुए यात्रा का समापन किया गया। जिस रास्ते से तिरंगा यात्रा गुजर रही थी उस गांव की महिलाएं, पुरुष और बच्चे यात्रा में शामिल होकर कारवां को आगे बढ़ाते जा रहे थे।