बस्ती: बीमार नवजात शिशु का इलाज कराने बोलेरो से बस्ती में आ रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। बोलेरो की गति इतनी तेज थी ट्रक से टकराने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में शिशु समेत दो की मौत हो गई जबकि उसमें सवार चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को यहां प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।शरद ऋतु के आगमन के बाद शुक्रवार को कोहरे ने दस्तक दी,तो सड़कों पर वाहनों की गति मंद हो गई। इसकी बीच गोंडा के मुकलापुर,कोड़ारे गांव की महिला केबीमार नवजात शिशु का इलाज कराने पूरा परिवार बोलेरो में सवार होकर बस्ती आ रहा था। सुबह 8 बजे डुमरियागंज -बस्ती मार्ग पर भिटियां गांव के पास बोलेरो ट्रक में जा भिड़ी। घना कोहरे के चलते चालक की सामने आ रही ट्रक नहीं देख पाया। टक्कर इतनी तेज थी आसपास के लोग हिल गए। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों की सूचना पर वाल्टरगंज पुलिस पहुंची और वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर इलाज को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में नवजात की मौके पर ही जबकि घायल उमापति देवी 50 की लखनऊ जाते समय रास्ते में मौत हो गई। यह बच्चा दो महीने पहले बस्ती के निजी अस्पताल में आपरेशन से पैदा हुआ था। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो का नंबर यूपी 42जे-9600 है।
बोलेरो में गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र के अल्लीपुर निवासी 60 राजमणि पाठक पुत्र रामभरत एवं परिवार के 5 अन्य सदस्य सवार थे। दुर्घटना में घायल ममता पाठक की नवजात शिशु की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में बोलेरो चालक 35 वर्षीय गणेश पाठक पुत्र शिव जी, राजमणि पाठक 55, इनकी पत्नी उमापति देवी 50, पुत्र उमेश पाठक 32, सुनीता 28 पत्नी अखिलेश, संतोष पाठक 22 व उनकी पत्नी ममता पाठक 20 गंभीररूप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वाहन से बाहर निकाला और इस बात की जानकारी वाल्टरगंज पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल उमापति देवी, राजमणि, सुनीता, ममता व गणेश को मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। रास्ते में उमापति देवी की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष राम आशीष यादव ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया है। वाहन कब्जे में ले लिया गया है।