बस्ती: आइडीबीआइ बैंक के तत्वावधान में गुरुवार को बहादुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भौ¨सघपुर में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां बैंक अधिकारियों और कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को ऋण से कारोबार बढ़ाने की जानकारी दी। किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण और दुग्ध उत्पादन के लिए मिलने वाले ऋण की बारीकियां बताई गई।
आयोजित गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक राघवेंद्र ¨सह व प्रेम शंकर ने कृषि से जुड़ी जानकारियों को किसानों से साझा किया। उन्होंने कहा किसान दिन-रात करके किसी तरह से फसल तैयार करता है, लेकिन जानकारी के अभाव में फसल में अनेक रोग लग जाते है, जिससे किसानों का नुकसान होता है। उन्होंने समय से दवा छिड़काव आदि की जानकारी दी। अध्यक्षता कर रहे शाखा प्रबंधक रवींद्र पाल ¨सह ने ब्याज से कारोबार कैसे बढ़ाए इसकी जानकारी दी। ट्रैक्टर लोन समेत अन्य ऋण के बारे में बताया। इस दौरान 50 किसानों का केसीसी ऋण भी स्वीकृत किए गए। ग्राम प्रधान प्राक्रम ¨सह, रामतौल यादव, हैदर अली समेत किसान मौजूद रहे।