बस्ती: खैर कालेज में लेखपालों के चल रहे प्रशिक्षण में अवैध वसूली किए जाने का मामला गरमा गया है। गुरुवार को प्रशिक्षु लेखपालों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। दोपहर में वे आयुक्त दिनेश कुमार ¨सह से मिले। इसके बाद अखबार के दफ्तरों में यह शिकायत दर्ज कराई। बताया प्रशिक्षु लेखपालों से एनपीएस पत्र भराने के नाम पर एक-एक हजार रुपये वसूले जा रहे हैं जबकि इसके आवेदन की प्रक्रिया निश्शुल्क है। प्रशिक्षण में जिले के 520 लेखपाल हिस्सा ले रहे हैं।
सदर,भानपुर,हर्रैया और रुधौली तहसील में कार्यरत प्रशिक्षु लेखपालों से नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के आवेदन भरवाए जा रहे हैं। इसी की आड़ में धन उगाही का तरीका ढूंढ लिया गया। कईयों ने मांगी गई यह रकम भी दे दी,लेकिन जैसे ही यह खबर लगी,तो इसका कोई शुल्क नहीं होता है। वसूली करने वालों के सामने विरोध कर दिया। धमकाने पर वे भड़क गए और शिकायत लेकर आयुक्त के पास पहुंच गए। दूसरी तरह आवेदन के लिए सुविधा शुल्क न देने पर आवेदन लखनऊ में जाकर जमा करने की बात प्रशिक्षु लेखपालों से कह इस मामले को उलझा दिया गया है।
प्रशिक्षु लेखपालों ने यह भी आरोप लगाया रुपया न देने पर वेतन रोक देने की धमकी दी जा रही है। लेखपालों ने आयुक्त के साथ ही इस पूरे मामले की लिखित जानकारी मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव और भ्रष्टाचार निवारण संगठन को भेज दी है।
एनपीएस आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाना है। प्रशिक्षु लेखपालों ने इसके लिए वसूली किए जाने की शिकायत की है। यह गंभीर प्रकरण है। इसकी जांच कराई जाएगी और जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
संतोष कुमार राय
अपर जिलाधिकारी बस्ती