वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के शिवपुर क्षेत्र के चांदमारी में आज शाम दो सगी बहनों की लाश फंदे से लटकी मिली। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन आर्थिक तंगी और नोटबंदी से उपजी करेंसी क्राइसिस इसके पीछे एक कारण बताया जा रहा है लेकिन हकीकत तो पुलिस की जांच रिपोर्ट ही बताएगी।
चांदमारी में खुदकशी करने वाली बहनों सुनीता 45 वर्ष व निधि 40 वर्ष पति द्वारा छोड़ी जा चुकी थीं। पिता का भी निधन पहले ही हो चुका है। दोनों अकेले ही रहती थीं। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों बहनों को अंतिम बार पिछले मंगलवार को देखा गया था। आज घर से भीषण दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचित किया गया। दरवाजा तोड़ने पर बड़ी बहन पंखे और छोटी बहन रोशनदान से लटकी मिली। खुदकशी की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है।