मोदी सरकार लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर आज कई फैसले लिए है. सरकार ने किसानों के अलावा उन परिवारों को छूट दी गई है, जिनके यहां शादी है. लेकिन अभी भी काउंटर पर नोट बदलने की सीमा को घटाकर 2000 रुपये कर दिया गया है. जिन सात बातों पर सरकार ने बदलाव किया है वे निम्नलिखित हैं.
1. जिन किसानों को क्रॉप लोन मिला है, उन्हें अपने खातों से हर हफ्ते 25 हजार रुपये निकालने की सहूलियत मिलेगी.
2. किसानों को अपने माल की कीमत उनके खातों में चेक या इलेक्ट्रॉनिक तरीके से मिली है, तो वे प्रति हफ्ते 25 हजार रुपये निकाल सकते हैं.
3. एग्रीकल्चर प्रॉडक्ट मार्केट कमिटी (एपीएमसी) से रजिस्टर्ड व्यापारियों को प्रति हफ्ते 50 हजार रुपये तक निकालने की छूट मिलेगी.
4. जिन परिवारों में शादी है, वे अपने बैंक अकाउंट से ढाई लाख रुपये तक निकाल सकते हैं. यह छूट शादी करने वाले कपल या उनके मां-बाप में से किसी एक को मिलेगी.
5. फसल बीमा की किश्त जमा कराने के लिए टाइम लिमिट को 15 दिन और बढ़ा दिया गया है.
6. काउंटर से पुराने 500 और 1000 के नोट बदलने की सीमा 18 नवंबर (शुक्रवार) से 4500 से घटकर 2000 रुपये रह जाएगी.
7. केंद्र सरकार के ग्रुप सी तक के कर्मचारी दस हजार रुपये तक की अडवांस सैलरी कैश में निकाल सकते हैं। यह उनके नवंबर महीने की सैलरी में अजस्ट कर दी जाएगी.