नई दिल्ली:उत्तर पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम में अपहरण करके चार साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी मृतका के पिता का दोस्त है। रविवार रात हुई वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस पोक्सो एवं हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
छह बहनों के साथ झुग्गी में रहती थी: पीड़िता मुन्नी (बदला हुआ नाम) अपनी छह बहनों एवं माता-पिता के साथ लारेंस रोड स्थित झुग्गियों में रहती थी। उसके पिता पास के इंडस्ट्रियल इलाके में मजदूरी करते हैं। रविवार देर शाम बच्ची घर के सामने खेल रही थी। रात करीब 8 बजे जब बच्ची की मां खाना खाने के लिए उसे बुलाने गईं तो वह वहां से गायब थी। काफी तलाशने के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा : सोमवार सुबह 7 बजे एक महिला शौच के लिए रेलवे के खाली पड़े खंडहरों में गई तो वहां बच्ची की लाश देखी। परिजनों ने शव की पहचान अपनी बेटी के तौर पर की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मगर सोमवार को पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।
सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला : पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो फुटेज में बच्ची को एक युवक ले जाता दिखाई दिया। इसकी पहचान अमरजीत उर्फ चुपराम के रूप में हुई। पेशे से ट्रक चालक आरोपी भी पीड़िता के जिले का रहने वाला है और पड़ोस की झुग्गी में रहता है।
घर में छापा मारकर खून से सने कपड़े बरामद किए : पुलिस ने आरोपी के घर में छापा मारकर उसके खून से सने कपड़े आदि बरामद किए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बिहार के लिए रवाना कर दी गई है। आरोपी के भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।