नई दिल्ली। जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘फोर्स 2’ बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रर्दशन कर रही हैं। फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ रूपए की कमाई की तो वहीं शनिवार को 6.50 और रविवार को फिल्म ने 7.50 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया। तीन दिन में फिल्म कलेक्शन 20.05 करोड़ रूपए रहा।
फिल्म क्रिटिक्स तरण आर्दश ने ट्विट कर फिल्म के वीकेंड कलेक्शन की जानकारी दी है। देखा जाए तो जब से नोटबंदी का मसला उठा है किसी फिल्म की कमाई अच्छी नहीं रही है। ऐसे में ‘फोर्स 2’ का कलेक्शन फिर भी बेहतर रहा। फिल्म में जॉन अब्राहम के अभिनय की जमकर सराहना हो रही है। उनकी बेहतरीन बॉडी के साथ फिल्म में गजब का स्टंट लोगो को काफी प्रभावित कर रहा है।