बस्ती: छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को दिन में 11 बजे छावनी कस्बे में लतीफिया इंटर कालेज के सामने सड़क पार करते समय मोटरसाइकिल सवार मनोज मिश्र पुत्र राजनारायण निवासी बटौली थाना छावनी को फैजाबाद से बस्ती की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल मनोज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक मनोज के पिता राजनारायण बटौली ग्रामसभा के पूर्व प्रधान हैं।