गुवाहाटी। असम में तिनसुकिया जिले के डिगबोई में शनिवार को उल्फा उग्रवादियों द्वारा सेना के काफिले पर किए गए हमले में तीन जवान शहीद हो गए है। अचानक हुए इस हमले में चार जवानों के घायल होने की भी खबर है। असम के मुख्यमंत्री सरबंदा सोनोवाल ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसमें शहीद हुए जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। इस बाबत किए ट्वीट में उन्होंने लिखा है वह इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। एक ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा है कि इस हमले के पीछे जो भी हैंं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा और कानून के दायरे में रहकर उन्हें सजा दी जाएगी।
रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनीत न्यूटन ने कहा कि घटना सुबह करीब 5.30 बजे पेनगेरी इलाके की है। उन्होंने बताया है कि उल्फा उग्रवादियों ने सड़क पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) रखा था।
आईईडी विस्फोट के बाद काफिला रुक गया, जिसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने हालांकि जवाबी कार्रवाई की, लेकिन हमले में चार जवान घायल हो गए, जिनमें से तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।