Home New Delhi 1200 युवाओं ने लिया मिनी मैराथन में हिस्सा

1200 युवाओं ने लिया मिनी मैराथन में हिस्सा

572
0
SHARE

बस्ती। स्पोर्ट्स स्टेडियम से रविवार सुबह 1200 युवाओं ने मिनी मैराथन में हिस्सा लिया। ये मिनी मैराथन इस बार सेना को समर्पित था। आठ बजे शुरू हुई आठ किमी लंबी मिनी मैराथन में शैलेन्द्र और कविता ने बाजी मारी।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ की ओर से ‘रन फार आर्मी के नाम से हुई दौड़ में लगभग 12 सौ धावकों ने हिस्सा लिया। सांसद हरीश द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। आठ किमी की दौर स्पोर्ट स्टेडियम से शुरू होकर मालवीय रोड, रोडवेज, गांधी नगर, कंपनीबाग होकर पुनः स्पोर्ट स्टेडियम में समाप्त हुआ।

पुरुष वर्ग में संतकबीरनगर के शैलेन्द्र सिंह ने 23 मिनट में निर्धारित दूरी तय कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में इलाहाबाद की कविता पटेल ने 28 मिनट में जीत हासिल की। स्टेडियम से रोडवेज तक पुलिस के साथ वालंटियरों ने इस दौड़ को सकुशल पूरा कराया। विजेता प्रतिभागियों को सांसद हरीश द्विवेदी और एसपी शैलेष कुमार पाण्डेय, वीसी पाण्डेय, संतोष सिंह, जगदीश शुक्ल, दयाशंकर मिश्र, अनूप खरे, रवि सोनकर, दयाराम चौधरी, गिल्लम चौधरी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अंत में आयोजक भावेश पांडेय ने सभी के आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विनीत, अभिनव उपाध्याय, मनीष मिश्र, रतन जयसवाल, डब्लू भाई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here