मोदी सरकार के 500 और 1000 के पुराने नोट रद्द करने के ऐतिहासिक फैसले ने लोगों के जीवन में पिछले दो दिनों से काफी अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है। हालांकि आज से ज्यादातर बैंकों ने अपने ATM फिर से शुरू कर दिए हैं जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। ध्यान रहे फिलहाल आप ATM से एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 2000 रुपए का ही ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। बैंकों की तरह ही ATM पर भी भारी भीड़ होने के आसार हैं और RBI ने गुरूवार शाम जारी बयान में कहा है कि ATM सुविधा के पूरी तरह से शुरू होने में अभी कुछ दिनों का समय और लग सकता है। बता दे कि ATM खुलते ही उन पर लंबी लाइन देखी जा रहीं हैं।
ATM खुलेंगे तो ये काम भी होंगे
ATM खुलने से बाज़ार से लगभग गायब हो गए 100 के नोट फिर मार्केट में आ जाएंगे। इसके साथ ही ATM से नए जारी हुए 2000 और 500 के नोट भी मार्केट में चलन में आ जाएंगे। ATM खुलने से न सिर्फ आप अपनी ज़रुरत के लिए कैश हासिल कर पाएंगे बल्कि बिना बैंक की लाइन में लगे आपके पास मौजूद 500 और 1000 के पुराने नोट भी जमा करा सकते हैं। ये बैलेंस सीधे आपके खाते में चला जाएगा जो आप 2000 प्रति दिन के हिसाब से वापस हासिल कर सकते हैं। बता दें कि ज्यादातर बैंकों ने फिलहाल 19 तक ट्रांजक्शन फी माफ करा दी है।
क्या कहा सरकार ने
सरकार ने घोषणा की है कि जल्द ही वो फिर से 1,000 का नोट फिर बाजार में उतारेगी। इसके अलावा वह अतिरिक्त सुरक्षा खूबियों के साथ कम मूल्य के नोटों की नई श्रृंखला भी जारी करेगी। वहीं वित्त सचिव अशोक लवासा ने बुधवार को साफ किया कि शुक्रवार से सभी बैंकों के एटीएम में 500 और 2000 रुपए के नए नोट उपलब्ध रहेंगे। इनसे एक व्यक्ति एक कार्ड के जरिए 18 नवंबर तक 2000 रुपए प्रतिदिन निकाल सकता है। बाद में इसकी सीमा बढ़ाकर 4000 रुपए कर दी गई है।
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास ने कहा कि कुछ महीने में नए फीचर्स के साथ 1,000 का नया नोट बाजार में आएगा। कम मूल्य के 100 और 50 रुपये के नोट वैध बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऐसे नोटों की नयी श्रृंखला जारी करेगा। ये नए डिजाइन तथा अतिरिक्त सुरक्षा खूबियों वाले होंगे। रिजर्व बैंक समय-समय पर करेंसी नोटों की नई श्रृंखला, नए डिजाइन और अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स के साथ जारी करता रहता है। 500 और 1,000 का नोट बंद होने के बाद बैंकों ने गुरुवार को 500 और 2,000 रुपये के नए नोटों का वितरण शुरू किया।

500-1000 के पुराने नोटों को खर्च करने का शुक्रवार को आखिरी दिन है। हालांकि सरकार ने इसमें थोड़ी और रियायत दे दी है और अब इन नोटों को 11 नवंबर की रात 12 बजे तक यूटिलिटी बिल, टैक्स, पैनल्टी और फीस देने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सरकार ने पहले यह छूट सिर्फ रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, सरकारी बस के टिकट, पेट्रोल पंप जैसी करीब 10 चुनिंदा जगहों के लिए दी थी।
11 नवंबर की रात 12 बजे तक यहां इस्तेमाल कर सकते हैं 500-1000 के पुराने नोट
यूटिलिटी बिल, टैक्स, पैनल्टी और फीस देने के लिए भी ये नोट 11 नवंबर रात 12 बजे तक इस्तेमाल हो सकते हैं। पहले सरकार ने यह छूट रेलवे स्टेशनों पर टिकटों की बुकिंग, मैट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट्स, सरकारी बस अड्डों, रेलवे कैटरिंग, एलपीजी सिलेंडर खरीदने, पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल और डॉक्टर के पर्चे पर दवा खरीदने के लिए दी थी।

केंद्र सरकार ने एयरलाइंस से कहा है कि जो टिकट 500-1000 रुपए के पुराने नोटों से बुक किए जा रहे हैं, उन्हें न तो कैंसल किया जाएगा और न ही पैसे लौटाए जाएंगे। इसके जरिए लोग ब्लैक मनी को व्हाइट करने की कोशिश कर रहे हैं। उधर रेलवे ने भी पैसे की कमी के चलते टिकट कैंसल कराने के बाद पैसा रिफंड करने से मना कर दिया है। यह पैसा बाद में पैसेंजर के अकाउंट में भेजा जाएगा।
मंदिरों में दान कर नहीं बच पाएंगे
केंद्र सरकार ने साफ़ कर दिया है कि मंदिरों में किया जा रहा दान और को-ऑपरेटिव बैंक में कराई जा रहीं एफडी पर सरकार की नजर है। 500-1000 के नोट पर बैन के बाद मंदिरों के दान और को-ऑपरेटिव सोसायटी में की जाने वाली एफडी में खासा इजाफा देखा जा रहा है। ऐसा करके लोग ब्लैक मनी को व्हाइट करने में जुटे हैं।