उत्तर प्रदेश:राजधानी लखनऊ में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने के चलते एक दिन की छुट्टी के बाद गुरुवार से बैंक खुल गए हैं. सुबह से ही बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई.
आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में यूपी में 2000 का पहला नोट अनिल कुमार को मिला. ये मड़ियावं थानो क्षेत्र के रहने वाले हैं. नोट मिलने के बाद अनिल ने बताया कि वो काफी खुश है मोदी जी के फैसले से. वहीं ये नोट बिल्कुल डॉलर जैसा दिख रहा हैं.
बता दें कि आरबीआई ने पहले ही आदेश दे दिए हैं कि शनिवार-रविवार भी बैंक खुले रहेंगे. अगर आप किसी भी ब्रांच में जाकर पुराने नोट बदलवाने जा रहा हैं तो वहां एक फॉर्म भरना होगा.
वहीं बैंक के बाहर लाइन में लगे ग्राहक ने बातचीत में बताया कि वो करीब 2 घंटे से लाइन में लगा हूं, लेकिन अभी तक मैं काउंटर तक नहीं पहुंचा पाया हूं. पीएम मोदी के इस एतिहासिक फैसले को लेकर राजधानी में ग्राहकों की राय में वो पूरी तरह सहमत है.
उनका मानना है कि इससे कालेधन और अतंकवाद पर शिकंजा कसेगा. वहीं बैंक की तरफ से स्टाफ और सुरक्षा कर्मी तैनात किया गया हैं. जो हर ग्राहक की मदद करते नजर आ रहे है.
गौरतलब है, कि मंगलवार देर शाम पीएम मोदी ने 500-1000 के नोटों पर बैन लगवा दिया था.