उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश में महागठबंधन को लेकर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह से दिल्ली स्थित आवास पर आरएलडी प्रमुख अजित सिंह ने मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव में दोनों दलों के बीच गठबंधन पर फैसला हो सकता है.
बता दें, कि बीते 28 अक्टूबर को सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी अजित सिंह से मुलाकात कर चुके है. वहीं ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित ‘जनता परिवार’ के संगठनों के प्रमुख नेताओं के बीच चुनावों से पहले गठबंधन बनाने की कोशिशों के बीच मुलाकात हो सकती हैं.
तभी से माना जा रहा है कि यूपी में बिहार की तर्ज पर महागठबंधन की योजना बनाई जा रही है.